नई दिल्ली, मई 20 -- भारतीय बाजार में इन दिनों ISI हेलमेट के इस्तेमाल को लेकर सख्त गाइडलाइन बन रही हैं। साथ ही, सरकार बाजार में सिर्फ ISI हेलमेट ही बनाने पर जोर दे रही है। वैसे, मार्केट में कई कंपनियों के शानदार हेलमेंट मौजूद हैं। इसमें से कई स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं। हालांकि, इस सेगमेंट में देश के बाहर की एक कंपनी का भी दबदबा देखने को मिलता है। हम यहां जिस कंपनी की बात कर रहे हैं वो livall है। ये एक चीनी कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर शेन्जेन में है। कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल MC1 PRO एक प्रीमियम और स्मार्ट हेलमेट है। चलिए इसके बारे में जानते हैं।MC1 Pro हेलमेट के फीचर्स और खास बातें बात करें इस हेलमेट के फीचर्स की तो ये ब्लूटूथ इंटरकॉम के साथ आता है। ऐप की मदद से ये वॉकी-टॉकी का काम भी करती है। इस हेलमेट में चारों तरफ स्मार्ट लाइटि...