नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- स्मार्टफोन का जैसे-जैसे इस्तेमाल करते जाते हैं, उसमें फालतू डाटा जमा होता जाता है और स्टोरेज फुल हो जाता है। इससे ना सिर्फ फोन की स्पीड धीमी होती है, बल्कि नए ऐप्स या फाइल्स डाउनलोड करना भी मुश्किल हो जाता है, इसलिए फोन का स्टोरेज साफ रखना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं फोन की स्टोरेज क्लीन करने के सबसे आसान तरीके क्या हो सकते हैं।अनचाही फाइल्स और डुप्लीकेट फोटो डिलीट करें फोन में समय के साथ कई अनचाही फाइल्स और एक जैसी कई तस्वीरें इकट्ठा हो जाती हैं। इसके लिए गैलरी खोलकर डुप्लीकेट और ब्लर फोटो हटा दें। वॉट्सऐप, टेलीग्राम जैसी ऐप्स में सेव हुई मीडिया फाइल्स भी समय-समय पर डिलीट करें। यह भी पढ़ें- अब भारत में बनेंगे Google Pixel स्मार्टफोन्स, सारी दुनिया में होगी सेलबेकार ऐप्स को अनइंस्टॉल करें कई बार हम ऐसे ऐप्स डाउनलो...