पीलीभीत, नवम्बर 6 -- पीलीभीत। लक्ष्य के सापेक्ष करीब 150 केंद्रों पर हो रही धान खरीद के बाद फुल हुए मंडी समिति के शेड और केंद्रों पर उठान की समस्या गहराने लगी है। किसानों को धान तौल के लिए दो से तीन दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है। यही नहीं फसल का उठान न होने से परेशानियां शुरू हो गई हैं। केंद्रों से धान का उठान न होने और सीएमआर के लिए न भेजे जाने से पूरी प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। मंडी सचिव ने भी सभापति समेत विभागीय अधिकारियों को सूचित कर दिया है। पूरनपुर के अलावा बीसलपुर मंडी और शहर की मंडी समिति के केंद्रों पर खरीद की जा रही है। जिले में छह एजेंसियों के मार्फत करीब 150 धान क्रय केंद्रों पर धान खरीद हो रही है। जिले को शासन से मिले खरीद के लक्ष्य 2.45 लाख मीट्रिक टन के सापेक्ष 20085.2 कुंतल धान की खरीद अब तक हो चुकी है। हैरानी की बात यह...