नई दिल्ली, जुलाई 19 -- Xiaomi Bone Conduction Headphones 2 Launched: अगर आप चलते-फिरते गाने सुनने के शौकीन हैं और एक स्टाइलिश हेडफोन तलाश रहे हैं, तो शाओमी के नए ऑडियो डिवाइस आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं। शाओमी नए बोन कंडक्शन हेडफोन 2 लेकर आया है। कंपनी ने फिलहाल इसे अपने घरेलू बाजार यानी चीन में लॉन्च किया है। खासबात यह है कि यह फुल वॉटरप्रूफ है और इसे आप तैराकी करते समय भी बिंदास पहन सकते हैं। चीन में शाओमी के नए बोन कंडक्शन हेडफोन 2 की कीमत 699 युआन (करीब 8,300 रुपये) है। ये नए हेडफोन जेडी डॉट कॉम पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और 21 जुलाई से सभी चैनल्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कीमत तो आपने जान ही ली है, चलिए अब एक नजर डालते हैं इसकी खासियत पर. शाओमी बोन कंडक्शन हेडफोन 2 के स्पेसिफिकेशन गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, बोन कंडक...