देहरादून, सितम्बर 21 -- देहरादून। यूकेएसएसएससी परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र बाहर कैसे बाहर आ गया, इसे लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग फुल प्रूफ व्यवस्था का दावा कर रहा था। अब वह खुद हैरान है कि कैसे उनका फुलप्रूफ प्लान क्रैक हो गया। यह स्थिति तब सामने आई जब परीक्षा केंद्रों तक मोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस तो छोड़िए पैन ले जाने तक की इजाजत नहीं थी। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर तक लगे होने के दावे किए जा रहे थे। फिर भी 11 बजे परीक्षा शुरू होती है और 15 मिनट के भीतर ही प्रश्न पत्र के तीन पेज सोशल मीडिया में वायरल होने लगते हैं। ये थे सुरक्षा के कड़े प्रबंध 1- इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस पर पाबंदी: आयोग की ओर से परीक्षा केन्द्र परिसर में परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को फोटो कैमरा, कैल्कुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, स्कैनर पैन या किसी तरह ...