जामताड़ा, जनवरी 24 -- फुल ड्रेस पैरेड रिहर्सल का डीसी, एसपी ने किया निरीक्षण, झंडोत्तोलन का किया पूर्वाभ्यास जामताड़ा,प्रतिनिधि। गांधी मैदान में बीते 17 जनवरी से गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर चल रहे पैरेड पूर्वाभ्यास के अंतिम दिन शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। पैरेड पूर्वाभ्यास के अंतिम दिन डीसी रवि आनंद एवं एसपी राज कुमार मेहता ने निरीक्षण किया। इससे पूर्व निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार डीसी आवासीय कार्यालय से होते हुए शहर में अवस्थित महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों यथा वीर कुंवर सिंह प्रतिमा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अंबेडकर, भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा के उपरांत सिदो कान्हू प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गांधी मैदान पहुंचे। जहां शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर सलामी मंच पर पहुंचे एवं पैरेड की सलामी ली। तत्पश्चात...