नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- ऑटोमोबाइल सेक्टर की कई कंपनियां डीजल इंजन को छोड़ती जा रही हैं। इसकी वजह लोगों को पट्रोल + CNG व्हीकल के साथ हाइब्रिड इंजन वाली गाड़ियों पर शिफ्ट होना है। हालांकि, कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जिन्हें डीजल इंजन के लिए ही जाना जाता है। वैसे, डीजल इंजन को पॉल्यूशन से भी जोड़ा जाता है। डीजल इंजन का बड़ा फायदा ये है कि इनसे सफर अफॉर्डेबल हो जाता है, क्योंकि इनका माइलेज बेहतर होता है। इसका बड़ा प्रमाण पोलिश रैली ड्राइवर मिको मार्जिक है, जो फैबिया RS रैली2 में स्कोडा के लिए 2025 यूरोपीय रैली चैंपियनशिप की विजेता है। मिको ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए अपनी निजी स्कोडा सुपर्ब डीजल का इस्तेमाल किया। खास बात ये है कि सिंगल डीजल टैंक पर इसने 2,831 किलोमीटर का सफर तय किया। मिको मार्जिक ने एक बार डीजल भरवाने पर इतनी दूरी तय की। इ...