नई दिल्ली, जुलाई 5 -- भारतीय बाजार में हाइब्रिड कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, इन कारों के ऑप्शन अभी कम है, लेकिन ज्यादातर कंपनियों ने अब हाइब्रिड इंजन पर काम शुरू कर दिया है। हाइब्रिड कारों की कीमतें थोड़ी ज्यादा होती हैं। इन कारों में एक छोटा बैटरी पैक मिलता है, जो कार के माइलेज या रेंड में इजाफा कर देता है। उदाहरण के तौर पर मारुति ग्रैंड विटारा कंपनी के दावे के मुताबिक, फुल टैंक पर 1200Km की तगड़ी रेंज देती है। ऐसे में इस महीने तीन हाइब्रि़ड कारों पर 1.85 लाख रुपए तक की बचत का मौका है। चलिए इनके बारे में जानते हैं।1. मारुति ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन वाली MY2024 मारुति ग्रैंड विटारा 1.85 लाख रुपए तक की छूट के साथ उपलब्ध है। जिसमें 70,000 रुपए तक की नकद छूट, 80,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस और 35,000 रुपए तक...