नई दिल्ली, मई 4 -- iQOO ने चुपचाप इंडोनेशिया में अपना लेटेस्ट ऑडियो डिवाइस iQOO Buds 1i (जिसे iQOO 1i के नाम से भी जाना जाता है) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज में 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। चलिए एक नजर डालते हैं इनकी कीमत और खासियत पर...iQOO Buds 1i की खासियत iQOO Buds 1i में डिटेल और बैलेंस्ड साउंड के लिए 10 एमएम हाई-रिजॉल्यूशन स्पीकर ड्राइवर लगे हैं। यह क्लियर ऑडियो आउटपुट के लिए 20 हर्ट्ज-20,000 हर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज को सपोर्ट करता है। यह आसपास के शोर को दबाकर, साफ वॉयस कॉल क्वालिटी प्रदान करने के लिए AI नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ आता है। सुनने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए यह डीपएक्स 3.0 स्टीरियो साउंड इफेक्ट सपोर्ट के साथ आता है। यह चार अलग-अलग प्रकार की साउंड प्रोफाइल प्रदान...