नई दिल्ली, मई 17 -- लैपटॉप बार-बार चार्ज करने का झंझट खत्म। एसर ने लंबी बैटरी लाइफ वाला लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में अपने ढेर सारे नए कम्प्यूटर लॉन्च किए हैं, जिसमें एसर प्रीडेटर ओरियन 3000 डेस्कटॉप पीसी, प्रीडेटर हेलिओस नियो 14 एआई और प्रीडेटर ट्राइटन 15 एआई गेमिंग लैपटॉप शामिल हैं। इन मॉडल्स के साथ, कंपनी ने Acer Aspire 16 AI लैपटॉप भी पेश किए हैं। इन्हें नई जनरेशन के इंटेल, एएमडी और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लिया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 27 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी। चलिए जानते हैं Aspire 16 AI में क्या-क्या खास मिलता है...Acer Aspire 16 AI launch में क्या खास एसर ने एस्पायर 16 एआई को नए और एफिशियंट प्रोसेसर के साथ बनाया है जो परफॉर्मेंस से समझौता किए बिना बेहतरीन बैटरी लाइफ प्रदान करता है।...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.