नई दिल्ली, जून 29 -- नथिंग अपने पहले हेडफोन - नथिंग हेडफोन 1 - को लंदन में 1 जुलाई को होने वाले अपने इवेंट में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां कंपनी आधिकारिक तौर पर Nothing Phone (3) का भी पेश करेगी। लेकिन एंड्रॉयड हेडलाइंस और टिप्स्टर योगेश बरार के हवाले से सामने आए एक नए लीक की बदौलत, हमें लॉन्च से पहले ही अपकमिंग हेडफोन की झलक देखने को मिल गई है। अब इसकी बैटरी लाइफ की डिटेल भी सामने आ गई है, जिसे देखकर शायद आप भी हैरान हो जाएंगे। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...लाइटवेट और पावरफुल साउंड लीक के अनुसार, नथिंग हेडफोन 1 का वजन 329 ग्राम होने की उम्मीद है - जो सोनी के WH-1000XM6 (252 ग्राम) से काफी भारी है, लेकिन ऐप्पल के एयरपॉड्स मैक्स (384 ग्राम) से हल्का है। ऐसा लगता है कि नथिंग ऑडियो मार्केट के प्रीमियम सेगमेंट पर सीध...