नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- अगले कुछ दिनों में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, महिंद्रा (Mahindra) अपनी धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV 400 ईवी के MY2024 मॉडल पर लाखों रुपये की छूट दे रही है। बता दें कि महिंद्रा XUV 400 EV को अप्रैल, 2025 के दौरान खरीदने पर ग्राहकों को अधिकतम 4 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।सिंगल चार्ज पर 400 km से ज्यादा दौड़ेगी कार अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा XUV400 EV में ग्राहकों को 2 बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। पहला 34.5kWh जबकि दूसरा 39.4kWh की बैटरी से लैस है। कार के इंजन में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है जो 150bhp की अधिकतम पावर और 310Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 34.5kWh ...