नई दिल्ली, मार्च 20 -- सिट्रोन इंडिया अपने पोर्टफोलियो की एकमात्र इलेक्ट्रिक कार eC3 पर इस महीने शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। दरअसल, कंपनी eC3 के पुराने स्टॉक यानी मॉडल ईयर 2024 पर 80,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआई एक्स-शोरूम 11.99 लाख है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 मार्च तक या फिर पुराना स्टॉक खत्म होने तक ही मिलेगा। भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टाटा टियागो EV, टाटा पंच EV के साथ छोटी MG कॉमेट EV से भी होता है। बता दें कि कंपनी के मुताबिक सिंगल चार्ज पर इसकी रेंद 320km है।सिट्रोन eC3 का रियल रेंज ड्राइव टेस्ट सिट्रोन eC3 को फुल चार्ज ककरे ट्रिप मीटर को 00 कर लिया गया। ऐसे में 100% चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 228Km दिख रही थी। कार को जब 54.3Km दौड़ा लिया गया तब इसकी बैटरी 25% खत्म हो च...