नई दिल्ली, जुलाई 13 -- ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी रोडस्टर X सीरीज के पहले बैच को ग्राहकों तक पहुंचने के कुछ सप्ताह बाद ही अब एक्स प्लस 4.5 kWh वैरिएंट की डिलीवरी शुरू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए है। ये मॉडल अब देशभर के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इससे पहले, कंपनी ने पहले 5,000 ग्राहकों के लिए 10,000 रुपए का लिमिटेड टाइम बेनिफिट भी दिया था। रोडस्टर X सीरीज 5 वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 2.5 kWh बेस मॉडल की कीमत 99,999 रुपए, 3.5 kWh वैरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपए, 4.5 kWh ट्रिम की कीमत 1,24,999 रुपए है। प्लस वैरिएंट 5,000 रुपए महंगा है। रोडस्टर एक्स+ 9.1 kWh वैरिएंट में ओला का नया 4680 भारत सेल दिया गया है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 501Km की रेंज देने का दावा करता है। इसकी कीमत 1,99,999 रुपए है। रोडस्टर ...