नई दिल्ली, जुलाई 16 -- भारत की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी कोमाकी इलेक्ट्रिक ने अपनी नई इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल रेंजर प्रो और प्रो+ को लॉन्च किया है। रेंजर प्रो की कीमत 1,29,999 रुपए है। जबकि रेंजर प्रो+ की कीमत 1,39,999 रुपए तय की गई है। दोनों मोटरसाइकिल की कीमतों में 12,500 रुपए की एक्सेसरीज भी शामिल हैं। इस लॉन्च के साथ, कोमाकी इलेक्ट्रिक भारत के बढ़ते ईवी मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी पेशकश का विस्तार कर रही है। वो उन खरीदारों को टारगेट कर रही है जो ऐसे इलेक्ट्रिक ऑप्शन चाहते हैं जो क्रूजर बाइक के साथ व्यावहारिक भी हो। इन दोनों मॉडल में 4.2 kW Lipo4 बैटरी पैक मिलता है। रेंजर प्रो एक बार चार्ज करने पर 160 से 220 किमी की रेंज देती है। जबकि प्रो+ 180 से 240 किमी की रेंज प्रदान करता है। दोनों वेरिएंट में 5 किलोवाट का हाई-टॉर्क इंजन लगा ...