नई दिल्ली, जुलाई 17 -- ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी रोडस्टर X सीरीज के X प्लस 4.5 kWh वैरिएंट की डिलीवरी शुरू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए है। ये मॉडल अब देशभर के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। ईको मोड पर इसकी सर्टिफाइट रेंज 252Km है। जबकि नॉर्मल मोड पर इसकी रेंज करीब 165Km है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 118Km/h तक है। ऐसे में अब इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की रियल रेंज टेस्ट के वीडियो सामने आने लगे हैं। gaadiwaadi ने भी नॉर्मल मोड पर इसका रेंज टेस्ट किया। चलिए देखते हैं ये 100% से 0% बैटरी खत्म होने में कितने किलोमीटर दौड़ पाई। रोडस्टर X प्लस (4.5 kWh) के रियल रेंज टेस्ट केलिए इसकी बैटरी को 100% चार्ज किया गया। हालांकि, इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के फीचर्स बताने के दौरान ही इसकी बैटरी 1% खत्म हो गई। इस ई-मोटरसाइकि...