मधेपुरा, नवम्बर 24 -- मधेपुरा, हिटी। सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के फुल्हारा वार्ड 14 स्थित सड़क किनारे गड्ढे से शनिवार को जख्मी हालत में मिले एक ट्रैक्टर चालक की रविवार की रात मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। सदर अस्पताल में रविवार को पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस प्रथम दृष्टया दुर्घटना में जख्मी होने के कारण ट्रैक्टर चालक की मौत होने की बात मान रही है। मृतक की पहचान फुल्हारा गांव निवासी स्वर्गीय सरयुग तांती का पुत्र अरविंद कुमार (45) के रूप में की गयी। सदर अस्पताल में रविवार पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के मामा अरुण तांती ने कहा कि मृतक अरविंद शनिवार को दिन के करीब दो बजे निशिहरपुर से ट्रैक्टर पर पुआल लोड कर सरोपट्टी पहुंचाने गया था। शाम को एक व्यक्ति ने घर पहुंच कर सूचना दी कि गांव...