बांका, सितम्बर 10 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। मंगलवार को पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़ा में शिविर लगाकर 610 गर्भवती महिलाओं की मेडिकल जांच की गई। इस दौरान अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह, डॉक्टर पूनम कुमारी, एएनएम एवं प्रीतम कुमार उर्फ विक्कू सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों ने गर्भवती महिलाओं के ब्लड प्रेशर, शुगर, यूरिन, वजन, एचआईवी, गर्भ की स्थिति आदि की जांच की। जबकि स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार, बीसीएम रोहित कुमार, लेखा प्रबंधक दीपक कुमार की देखरेख में एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने शिविर में आई महिलाओं की जांच कर दवाई, नाश्ता आदि दी। अस्पताल प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह ने बताया की फुल्लीडुमर सीएचसी में ...