बांका, सितम्बर 6 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। शनिवार को प्रखंड के सरकारी तथा खासकर निजी विद्यालयों में शिक्षक दिवस सह डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसी कड़ी में प्रखंड के खेसर बाजार स्थित आवासीय मार्शल अकादमी में डॉक्टर राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। मौके पर अकादमी के प्रिंसिपल आचार्य रघुनंदन शास्त्री ने कहा कि शिक्षक समाज के दर्पण होते हैं। जिनके कंधों पर समाज एवं राष्ट्र का गुरु गुरुतर भर होते हैं। उनके आचार, विचार और संस्कार का प्रभाव बच्चों पर पड़ता है। उन्होंने डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश कुमार सिंह ने किया। मौके पर शिक्षकों को अंग वस्त्र एवं उपहार...