बांका, नवम्बर 12 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। मंगलवार को सम्पन्न हुए बेलहर विधान सभा चुनाव में फुल्लीडुमर प्रखंड के 107 मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक 66.48% मतदान हुआ। कुल 85 हजार 470 मतदाताओं में 56 हजार 827 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें महिला वोटरों में 29 हजार 241 कुल 72.17% एवं पुरुष 44 हजार 948 मतदाताओं में 27 हजार 586 कुल 61.35% वोट डाले। इस प्रकार पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला वोटरों ने 10% ज्यादा मतदान किया। दो मतदान केंद्रों पर दो पक्षों में हुए मामूली झड़प के साथ ही प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। बूथ संख्या-171 नव सृजित प्राथमिक विद्यालय तेलिया मोड़ एवं बूथ संख्या-173 मध्य विद्यालय नव टोलिया पर अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कराने के लिए दो पक्षों में झड़प हो गई। जहां सूचना पाते...