बांका, दिसम्बर 6 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को नल से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई हर घर नलजल योजना फुल्लीडुमर प्रखंड में बुरी तरह फेल साबित हो रही है। प्रखंड के 11 पंचायतों के कुल 167 वार्डों में लगाए गए जलमीनार और पाइपलाइन व्यवस्था देखरेख के अभाव में दम तोड़ती नजर आ रही है। ज्यादातर जगहों पर नलसूत्र महीनों से बंद हैं, जलमीनार खामोश पड़े हैं और ग्रामीण स्वच्छ पेयजल के लिए तरस रहे हैं। फुल्लीडुमर प्रखंड में पीआरडी एवं पीएचईडी द्वारा निर्मित अधिकांश जलमीनार रखरखाव के अभाव में बंद पड़े हुए हैं। कहीं बोरिंग फेल हो गया है, तो कहीं पाइपलाइन जगह-जगह टूट चुकी है। जिन वार्डों में नलजल योजना बीच-बीच में चालू भी होती है, वहाँ भी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा...