बांका, अक्टूबर 13 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए रविवार की दोपहर फुल्लीडुमर पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों के भौतिक निरीक्षण के साथ-साथ कई गांवों का एरिया डोमिनेशन किया। फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार के नेतृत्व में अपार थानाध्यक्ष शरद श्रीकांत, एसआ मनीष कुमार सिंह, दशरथ कुमार एवं चुनाव के लिए प्रतिनियुक्ति दर्जनों सशस्त्र सुरक्षा बलों ने थाना क्षेत्र के इटहरी, मोतिया, तक्कीपुर, कैथा, लोढ़िया, पथड्डा आदि गांवों में एरिया डोमिनेशन चलाया। जिससे असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि एरिया डोमिनेशन के दौरान क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया ।जहां ग्रामीणों से भय मुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की गई।

हिंदी ...