बस्ती, नवम्बर 11 -- नगर बाजार(बस्ती) हिन्दुस्तान संवाद। जिले के नगर थानांतर्गत नगर बाजार कस्बे में सोमवार की शाम फुल्की खाने को लेकर हुए बहस के बाद दो युवक आपस में उलझ गए। मारपीट के दौरान आरोपी नेवरू ने दीपू को मुक्का जड़ दिया। जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर बेसुध हो गया। सूचना पर पहुंची नगर पुलिस तत्काल घायल युवक को जिला अस्पताल ले गए। यहां पहुंचते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घटनाक्रम से आक्रोशित लोगों की भीड़ थाने पर पहुंच गई और थाने का घेराव कर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करने लगी। सूचना पर पहुंचे सीओ कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मौके पर पहुंचे एसपी अभिनंदन ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपित की गिर...