बागपत, अप्रैल 25 -- फुलैरा गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा एक किसान की सात बीघा गेहूं की तैयार फसल को आग के हवाले कर देने की घटना सामने आई है। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। पीड़ित किसान ओमप्रकाश उर्फ ओमी पुत्र हीरा सिंह ने बताया कि उसने बैंक से कर्ज लेकर यह फसल तैयार की थी। कटाई के बाद फसल को खेत में एकत्र किया गया था। बुधवार रात लगभग एक बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसमें आग लगा दी। आग की लपटें देख अन्य किसानों ने तुरंत ओमप्रकाश को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी। इसी तरह की एक और घटना मुबारिकपुर गांव के जंगल क्षेत्र में सामने आई, जहां किसान सुनील त्यागी की 10 बीघा गेहूं की फसल से निकले भूसे के ढेर में आग लगा दी गई। इस घटना में...