खगडि़या, अप्रैल 30 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि सामाजिक संगठन देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन एवं शोषित समाज संघ के बैनर तले प्रतिरोध मार्च निकालकर रेलवे जंक्शन चौक निकट अवस्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समक्ष मंगलवार को फुले फिल्म को टैक्स फ्री करने प्रतिवाद मार्च निकाला गया। जिसमें सावित्रीबाई फुले एवं ज्योतिबा फुले के जीवन पर आधारित फुले फिल्म को कटिंग सीन एवं डायलॉग को जोड़कर हुबहू जल्द रिलीज करने, टैक्स फ्री करने आदि की मांग की गई। मौके पर गणेश गौरव, सचिव धर्मेंद्र कुमार, संयोजक मधुबाला, उपाध्यक्ष गायत्री देवी, महासचिव उमेश ठाकुर, सहसंयोजक सह शोषित समाज दल के अध्यक्ष चंद्रशेखर मंडल, बालकृष्ण, अशर्फी शर्मा, कुंदन पंडित, सीताराम पासवान, सुरेंद्र महतों, पप्पू यादव, भीम आर्मी जिला प्रभारी सोनू कुमार आदि ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...