भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। फुले-अंबेडकर जागृति संघ के बैनर तले रविवार को जवारीपुर स्थित निजी विवाह भवन हॉल में पेरियार ललई सिंह यादव की जयंती एवं अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की शहादत दिवस मनाया गया। सभा की अध्यक्षता प्रो. डॉ. योगेंद्र ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. धमेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. आर. पी. सी. वर्मा और डॉ. फारूक अली उपस्थित रहे। वही विशिष्ट अतिथियों में डॉ. वीणा यादव, डॉ. मोहन पासवान और डॉ. विलक्षण बौद्ध शामिल थे। कार्यक्रम का उद्घाटन गणेश दत्त कुशवाहा ने किया। स्वागताध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार ने सभी मंचासीन अतिथियों व श्रोताओं का स्वागत करते हुए बहुजन एकता की मजबूती पर बल दिया और कहा कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर समाज को एक सूत्र में बांधना होगा। वही उद्घाटनकर्ता गणेश दत्त कुशवाहा ने अपने संबोधन में पे...