भभुआ, नवम्बर 25 -- खेत का अवशिष्ट जलाने के लिए लगाई गई थी आग, दूर तक फैली लपट काफी मशक्कत के बाद किसानों ने पाया काबू, नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड टीम (पेज तीन) चैनपुर, एकसंवाददाता। थाना क्षेत्र के डोभरी गांव के फुलेतरा मौजा में मंगलवार की दोपहर लगी आग से कई किसानों के खेत में खड़ी धान की फसल धू-धूकर जल गई। किसानों ने बचाने की काफी कोशिश की। हालांकि इनकी कोशिश से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आग की बहुता ज्यादा दूर नहीं पहुंची और अन्य किसानों की फसल जलने से बचा लिया गया। किसी किसान ने अपने खेत का अवशिष्ट जलाने के लिए उसमें आग लगाई थी। आग की लपट दूर तक गई और खड़ी फसल को जलाने लगी। यह देख किसानों ने शोर मचाना शुरू किया। इस घटना में डोभरी गांव के नन्हक बिंद के 5 एकड़, मुद्रिका पासवान 3 एकड़, लल्लन ठाकुर के एक एकड़, मिठु सिंह के डेढ़ एकड़ सहित कई अन्य ...