देहरादून, सितम्बर 19 -- देहरादून। जिले के फुलेतगाँव में भारी बारिश की घटना के बीच आज गाँव की 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला केवला देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके लिए तत्काल चिकित्सकीय सहायता की जरूरत पड़ी। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम ने मानवीय संवेदनशीलता का अनुपम उदाहरण पेश करते हुए उन्हें सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुँचाया। घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि फुलेतगाँव में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया था। इसके फलस्वरूप मुख्य सड़क धंस गई और गाँव का संपर्क पूरी तरह कट गया। इस आपदा के बीच शुक्रवार को केवला देवी को सीने में तेज दर्द के साथ बेहोशी जैसी स्थिति हो गई। परिवार के सदस्यों ने तुरंत SDRF टीम को सूचना दी, जो पहले से ही क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से सर्च एंड रेस्क्यू अभि...