गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- थावे,एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड की फुलुगनी पंचायत में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हाथी-घोड़े और गाजे-बाजे के साथ महावीरी आखाड़ा जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में चार महावीरी आखाड़ा समितियों ने भाग लिया। महावीरी आखाड़ा को ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कराते हुए लाठी, डंडे, झंडा और फतखा के साथ लोहरपटी, पूर्वी फुलुगनी, पश्चिमी फुलुगनी और बिचला टोला से निकाला गया। चार महावीरी आखाड़ा समितियों का मिलन फुलुगनी शंकर जी मंदिर परिसर में हुआ। जहां बुजुर्गों और युवकों ने शौर्य प्रदर्शन किया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष विश्व मोहन, नीरज पांडेय, पप्पु कुमार, स्थानीय मुखिया सरवर अली, सरपंच अमन शर्मा, पैक्स अध्यक्ष बिरेश सिंह और बिरन सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...