धनबाद, जुलाई 1 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्र अंतर्गत फुलारीटांड़ पैच में संचालित संजय उद्योग प्राइवेट लिमिटेड नामक आउटसोर्सिंग में हुई ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर उड़कर बगल के माहुली टोला में गिरने से अफरा तफरी मच गई। घटना के विरोध में महुली टोला के लोगों ने आउटसोर्सिंग पैच स्थल पहुंच कर ब्लास्टिंग कार्य का विरोध करते हुए प्रदर्शन कर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे माहुली टोला एवं आउटसोर्सिंग में काम करने वाले कर्मी सह आशाकोठी खटाल में रहने वाले कुछ युवकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने स्थानीय मधुबन पुलिस को मोबाइल से घटना की सूचना दी। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी मधुबन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। मारपीट में माहुली टोला के दिलीप मोहली जख्मी हो गया, जबकि कुछ लोगों को आंशिक चोट आई है। बाद में माहुली ट...