धनबाद, अगस्त 3 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। फुलारीटांड़ रेलवे स्टेशन से कोरोना काल से बंद तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का शनिवार से पुनः परिचालन शुरू कर दिया गया। धनबाद-रांची इंटरसिटी ट्रेन के फुलारीटांड़ पहुंचने के बाद सांसद ढुलू महतो और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना किया। ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से पूरे बाघमारा में हर्ष व्याप्त है। फुलारीटांड़ नागरिक विकास मंच के लगातार आंदोलन और जनप्रतिनिधियों के सफल प्रयास ने रंग लाया। वर्षों की प्रतीक्षा के बाद शनिवार की सुबह फुलारीटांड़ स्टेशन पर धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, रांची-गोड्डा एक्सप्रेस और वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हुआ। स्टेशन पर अहले सुबह से ही स्थानीय लोगों का जुटान शुरू हो गया। फुलारीटांड़ नागरिक विकास मंच ने ढोल-नगाड़े के साथ अतिथि, ट्रेन ...