धनबाद, अगस्त 13 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड के फुलारीटांड़ रेल फाटक में रेलवे कर्मचारियों की सूझ-बूझ से मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गई। शाम पौने छह बजे जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस आने से पूर्व रेलवे क्रासिंग पर फाटक बंद किया जा रहा था। इसी दौरान एक मालवाहक वहां पहुंचा और फाटक को तोड़ कर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। दूसरी तरफ फाटक बंद रहने के कारण मालवाहक बीच में फंस गया। रेलकर्मियों ने मालवाहक को पटरी से हटाया। इसके बाद वहां से ट्रेन गुजरी। इस घटना के बाद रेल फाटक के दोनों ओर सड़क पर घंटों जाम की स्थिति ही। रेल फाटक के दोनों तरफ छोटे, बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय मधुबन पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया। बताया जा रहा है कि फुलारीटांड़ का गेटमेन फाटक बंद करने के क्रम म...