चतरा, नवम्बर 25 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। उत्क्रमित हाई स्कूल फुलांग को प्लस टू स्कूल के दर्जा दिलाने की मांग पंचायत के मुखिया पति शंकर रजक ने किया है। रजक ने जिले के उपायुक्त को आवेदन देकर प्लस टू बनाने की मांग की है। आवेदन में कहा है कि इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए पंचायत के अलावा आसपास के बच्चों को काफी मशक्कत उठानी पड़ती है। इसलिए इस हाई स्कूल को प्लस टू बनाया जाए। प्लस टू बनने से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। डीसी से पंचायत के अन्य कई सड़कों का निर्माण की मांग भी की गयी है। इस संबंध में डीसी ने आश्वासन दिया है कि आपकी मांगों पर विचार कर कर काम किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...