लातेहार, अगस्त 2 -- बारियातू, प्रतिनिधि। फुलसू के बाजार टांड़ टोला में ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने से बीते एक माह से अंधेरे में ग्रामीण रहने को विवश है। फुलसू के ग्रामीण बिजय सिंह,आशीष नाथ शाहदेव,सुखदेव साव,मिथलेश साव,रामजी प्रजापति ,जगरनाथ साव ,निर्मल साव सहित अन्य ने बताया कि एक माह पूर्व बाजार टांड़ में लगा ट्रांसफॉर्मर बारिश व वज्रपात के कारण जल गया था। बिजली विभाग सहित क्षेत्रीय विधायक, सांसद को जानकारी दी गई। लेकिन किसी ने सार्थक पहल नहीं किया। थक हारकर बीते 29 जुलाई को लातेहार बिजली विभाग के अधिकारियों से बात हुई तो कहा गया कि पहले ट्रांसफार्मर लाइये। फिर दूसरा मिलेगा। इसी दिन निजी खर्च से ट्रांसफॉर्मर लातेहार बिजली कार्यालय पहुंचा दिया गया। लेकिन आज तक दूसरा नया ट्रांसफार्मर नहीं मिला है। बिजली उपभोक्ता ठगा सा महसूस कर रहे है। फुलसू ब...