बिजनौर, जुलाई 19 -- नहटौर। सावन शिवरात्रि के नजदीक आते ही कावड़ियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। फुलसंदा आश्रम सहित नहटौर में दर्जनों स्थानों पर कावड़ियों की सेवा की जा रही है। फुलसंदा आश्रम में सतगुरु बाबा फुलसन्दे वालों ने भी कावड़ियों को प्रसाद का वितरण किया। फुलसंदा आश्रम पर कांवड़ियों की सेवा के लिए भोजन, दवाई रहने आदि की व्यवस्था की गई है। जहां पर बड़ी संख्या में कावड़िये विश्राम कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। सतगुरु बाबा फुलसंदे वालों ने कहा है हमें अन्न का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए। परमेश्वर ने हमारे पोषण के लिए अन्न के रूप में व्यवस्था की है। उन्होंने अपने हाथों से प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर धनपति देवता, वरुण देवता, अग्नि देवता, राहुल देवता आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी सेवा में जुड़े हैं। फुलसंदा आश्रम के अलावा...