पटना, जून 15 -- ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार की ओर से फुलवारी विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लिए कुल Rs.118.5 करोड़ की लागत से 100 किलोमीटर से अधिक ग्रामीण सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इस अवसर पर शनिवार को ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी परसा पहुंचे। वहां उन्होंने कार्यारंभ के उपरांत आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह महज सड़क निर्माण का कार्य नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 'न्याय के साथ विकास की नीति को धरातल पर उतारने का ठोस प्रयास है। यह संपर्क ही सामाजिक न्याय, आर्थिक समावेशन और जीवन की गुणवत्ता में सुधार का आधार बन रहा है। मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि इन परियोजनाओं में 79 करोड़ की लागत से 82 सड़कों का ग्रामीण पथ सुदृढ़ीकरण एव...