पटना, जनवरी 20 -- गोविंदपुर के सामने नहर में डूबे हुए एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। इसके बाद एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया। मृतक की पहचान आलोक सिंह दल्लूचक, शिव बनिया गली, खगौल के रूप में हुई है। आलोक सिंह के शव मिलने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, घर में चीख-पुकार मच गई। हालांकि परिजनों ने इस मामले में किसी पर कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया है। परिजनों के अनुसार आलोक सिंह सुधा डेयरी में कार्यरत थे और रविवार की शाम से ही लापता थे। देर रात तक उनकी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार की सुबह भी परिजन उन्हें तलाश रहे थे। इसी दौरान आलोक सिंह की पत्नी गुड़िया देवी के मोबाइल फोन...