पटना, मई 30 -- फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक की पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान जोगिया टोली निवासी नारायण शर्मा के पुत्र अजय शर्मा (50) के रूप में हुई है। बुधवार से लापता अजय का शव कुरकुरी मुशहरी के पास झाड़ी में मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच की। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि अजय शर्मा की बेरहमी से पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या की गई है। युवक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। उसके कान और नाक से खून निकल रहा था। थानाध्यक्ष मसूद हैदरी ने बताया कि कुरकुरी मुसहरी के पास झाड़ी से एक युवक का शव बरामद हुआ है। घटनास्थल पर जांच में यह प्रतीत होता है कि युवक की हत्या में ईंट और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। हत्या क...