पटना, मई 22 -- फुलवारीशरीफ। जानीपुर थाना के सोन नहर पर बुधवार सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर दी। जिससे ऑटो सवार पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पटना एम्स में भती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, पालीगंज की ओर से यात्रियों को लेकर ऑटो पटना की ओर आ रहा था। तभी जानीपुर थाना क्षेत्र में सोन नहर पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार दुल्हिनबाजार निवासी दीपक कुमार, सतेन्द्र कुमार, पालीगंज के विष्णु पासवान, औरंगाबाद के सरोज पासवान और कंचन कुमार जख्मी हो गए। आनन फानन में सभी घायलों को पटना एम्स में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, घटना के बाद ...