पटना, अगस्त 27 -- फुलवारीशरीफ की मित्र मंडल कॉलोनी, जगलाल पथ में सोमवार देर रात बदमाशों ने मृणाल आनंद (28) की ईंट-पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी। वहीं, उसके दोस्त राहुल कुमार को भी बेरहमी से मारपीट की। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृणाल आनंद पूर्व पीएमसी कर्मी विजय कुमार का पुत्र था। इस मामले में परिजनों ने तीन नामजद और 17 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले में कुछ लोग आकर गाली गलौज कर रहे थे। जिसका मृणाल ने विरोध किया। इसके बाद उनलोगों ने कुछ लोगों को बुला लिया। बदमाशों ने मृणाल के सिर पर सीमेंट का भारी पत्थर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाशों ने राहुल को बेरहमी से पीटा। दोनों को अलग-अलग अस्पताल में भर...