पटना, जनवरी 12 -- खानकाह तालाब फुलवारीशरीफ में 20 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मो. सफदर के रूप में हुई है, जो इसापुर नहरपुरा निवासी मो. अनवर का पुत्र था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस कि मदद से युवक की तलाश शुरू की गई। लगभग पांच घंटे की खोजबीन के बाद युवक का शव तालाब से बरामद किया गया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक तालाब में कैसे डूबा। पुलिस के अनुसार, यह अभी पता नहीं चल पाया है कि उसे किसी ने धक्का दिया था या वह नहाने के दौरान डूबा। फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष गुलाम शाहबाज ने बताया कि शव बरामद होते ही मृतक के परिजन उसे अपने साथ लेकर चले गए और पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इस मामले में युडी केस दर्ज हुई हैl इस मामले में परिजनों की ओर से किसी पर कोई आरोप-प्रत्यारोप भी नहीं लगाया गया है। पुलिस का कहना है ...