पटना, सितम्बर 1 -- फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के मौर्य विहार कॉलोनी में रविवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो बिल्डरों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक बिल्डर ने दूसरे पर गोली चला दी। गोली लगने से बिल्डर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपित बिल्डर फरार है। फुलवारीशरीफ थानेदार गुलाम सरवर मौके पर पहुंचे। आरोपित के घर से एक सेमी ऑटोमैटिक राइफल बरामद की गई है। सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पैसों की लेनदेन से उपजा विवाद पुलिस के अनुसार मौर्य विहार कॉलोनी के रहने वाले बिल्डर लवकुश शर्मा और सूर्यकांत शर्मा जमीन के कारोबार से जुड़े हैं। दोनों के बीच लाखों रुपये का लेनदेन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार की सुबह फोन पर क...