गोपालगंज, जून 1 -- फुलवरिया। स्थानीय पुलिस ने रविवार को रामपुर कला गांव में छापेमारी कर शराब से संबंधित मामले में नामजद आरोपी रितिक कुमार यादव और बिट्टू कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया है। इधर, श्रीपुर थाना की पुलिस ने गिदहां गांव निवासी नंदलाल मांझी को शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि नंदलाल मांझी को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...