गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- फुलवरिया। एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मी क्षेत्र के विभिन्न बाजारों और चौक-चौराहों पर लगे पोस्टर-बैनर हटाने में जुट गए हैं। फुलवरिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार एवं श्रीपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस ने क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला।फ्लैग मार्च माड़ीपुर बाजार, बथुआ बाजार, जनता बाजार, सवनहीपत्ती बाजार, जीन बाजार, मिश्र बतरहां बाजार, कोयलादेवा बाजार, बंसीबतरा बाजार, मांझा गोसाई बाजार, पकड़ी श्याम बाजार सहित कई प्रमुख मार्गों से होकर थाना परिसर तक पहुंचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...