गोपालगंज, मई 10 -- फुलवरिया। फुलवरिया और श्रीपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात विभिन्न मामलों में फरार चल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें शनिवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। फुलवरिया पुलिस ने शुकर वलिया गांव में छापेमारी कर शराब कांड के आरोपी विपिन कुमार सिंह को पकड़ा। वहीं श्रीपुर पुलिस ने मिश्र बतरहां बाजार में शराब के नशे में हंगामा कर रहे फुलवरिया थाने के मजिरवां कला निवासी मोहन सिंह, बेतिया के मलाही टोला निवासी भोला चौधरी, गिदहां मलाही टोला निवासी जीन सहनी व अहियापुर निवासी मुदत साह को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...