बेगुसराय, जुलाई 14 -- बलिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया गांव में सोमवार को आठ8 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जदयू नेता सुबोध कुमार ने किया। युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि हम हमेशा से युवाओं के साथ हैं और जब भी जरुरत पड़ेगी इनके लिए खड़े रहेंगे। किसान प्रकोष्ठ के जदयू जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को लेकर काफ़ी काम किया है और हाल ही में युवा आयोग का गठन इस बात का प्रमाण है। लोकगायक नीरज पाली ने अपने सुमधुर गीतों से खिलाड़ियों को खूब झुमाया। मौके पर सूरज कुमार, कैलाश कुमार, सुनील कुमार, लालू यादव, मनीष यादव, रामप्रवेश यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...