गोपालगंज, जुलाई 5 -- - प्रखंड परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का भी होगा आयोजन - ऑन द स्पॉट सुलझाए जाएंगे विवाद, जन प्रतिनिधियों की बैठक जल्द फुलवरिया, एक संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गोपालगंज के तत्वावधान में 31 जुलाई को फुलवरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में मोबाइल चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में आम लोगों की सुलहनीय पूर्व व लंबित वादों का निपटारा ऑन द स्पॉट किया जाएगा। बीडीओ पूजा कुमारी व सीओ बीरबल वरुण कुमार ने शनिवार को संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में बैंक ऋण, बीमा क्लेम, बिजली बिल, बीएसएनएल, भूमि विवाद, सहित अन्य जनोपयोगी सेवाओं से जुड़े वादों को आपसी सुलह के आधार पर निष्पादित किया जाएगा। इस आयोजन की सफलता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जल्द ही एक बैठक बुलाई...