गोपालगंज, सितम्बर 19 -- फुलवरिया। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को कोयलादेवा टोला, किशुन देव छापर गांव में चोरी की बाइक पर ले जाई जा रही 198 लीटर कच्ची शराब बरामद की। शराब तस्कर पुलिस को देखकर बाइक और शराब छोड़कर फरार होने में सफल रहा। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस दिवा गस्ती के दौरान कोयलादेवा बाजार गई थी। इस दौरान बाइक पर सवार तस्कर एक बोरा में शराब ले जा रहा था। संदेह होने पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन तस्कर तेज गति से भाग गया और सड़क पर बाइक छोड़कर फरार हो गया। थाना लाकर बाइक की जांच की गई, जिसमें यह चोरी की निकली। पुलिस ने अज्ञात तस्कर और बाइक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बरामद शराब और बाइक को थाने में रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...