गोपालगंज, मई 5 -- अभियान बसेरा-2 - प्रति परिवार को तीन-तीन डिसमिल जमीन कराई गई उपलब्ध - पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान निर्माण की अनुशंसा फुलवरिया। एक संवाददाता। फुलवरिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रह रहे 18 भूमिहीन परिवारों के बीच कुल 54 डिसमिल जमीन का आवंटन किया गया है। प्रत्येक परिवार को तीन-तीन डिसमिल भूमि उपलब्ध कराई गई है। सीओ बीरबल वरुण कुमार ने बताया कि अभियान बसेरा-2 के अंतर्गत उन भूमिहीन परिवारों को लाभान्वित किया गया है, जो वर्षों से सड़क किनारे सरकारी भूमि पर फूस की झोपड़ियों में रहकर गुजर-बसर कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आवंटित भूमि का कागजात संबंधित परिवारों को सौंप दिया गया है। उन्हें जमीन पर दखल-कब्जा भी दिला दिया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन परिवारों को पक्का मकान निर्माण के लिए अनुशंसा भेजी...