गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- फुलवरिया व श्रीपुर में 575 के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई 90 लाइसेंसी शस्त्रधारियों में से 85 ने सत्यापन ने कराया सत्यापन फुलवरिया,एक संवाददाता। आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए फुलवरिया और श्रीपुर पुलिस ने क्षेत्र में शांति और भयमुक्त मतदान के लिए तैयारी शुरू कर दी है। श्रीपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि छह चिह्नित व्यक्तियों के खिलाफ जिला बदर का प्रस्ताव भेजा गया है। 325 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। शस्त्र सत्यापन न कराने वाले आठ शस्त्रधारियों के अनुज्ञप्ति रद्द करने का प्रस्ताव भी भेजा गया है। फुलवरिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि सात व्यक्तियों के खिलाफ जिला बदर का प्रस्ताव तैयार किया गया है। 250 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई और क्षेत्र के 90 लाइसेंसी शस्त्रधारियों में से 85 ने सत्याप...